खूंटी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज खूंटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और यहां जेएमएम प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की. इस दौरान, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए आदिवासियों को ‘देशद्रोही’ बताने की आलोचना की और बीजेपी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी यह कैसे कह सकती है कि आदिवासी देशद्रोही हो सकते हैं? वही आदिवासी, जिन्होंने अंग्रेजों से आज़ादी की पहली बिगुल फूंकी थी, जो कभी अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, उन्हें आज देशद्रोही कहा जा रहा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आदिवासियों के खिलाफ 11 हजार से अधिक देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए और पूरे गांवों को जेल में डाल दिया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों पर जो दमन किया, वह अंग्रेजों के समय से भी कहीं अधिक क्रूर था. “हमारे आदिवासी भाईयों को बीजेपी ने जेल में डाला, पूरे गांवों पर मुकदमे कर दिए. ऐसा दमन अंग्रेजों ने कभी नहीं किया,” हेमंत ने कहा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खूंटी में बीजेपी ने गांव के गांव को देशद्रोही करार दे दिया और स्थानीय विधायक ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया. सीएम सोरेन ने यह भी कहा कि यदि आज भारतीय जनता पार्टी सत्ता में होती, तो आदिवासी समुदाय के लोग अभी भी जेल में होते. “हमारी सरकार बनने के बाद, हमने पहली कैबिनेट में पत्थलगड़ी और सीएनटी-एसपीटी के मामलों को वापस लिया. हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे आदिवासी भाई-बहन जेल से बाहर आएं.” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि खूंटी में एक मुंडा को गोली मारी गई थी, जिसके परिवार को उन्होंने नौकरी देने का वादा किया ताकि उनका जीवन यापन हो सके.
मुख्यमंत्री ने इस चुनाव को सिर्फ आदिवासियों और पिछड़ों को बीजेपी से बचाने का नहीं, बल्कि पूरे राज्य, माटी और अपनी पहचान को बचाने का चुनाव बताया. उन्होंने कहा, “यह चुनाव हमारी पहचान, हमारी माटी और हमारे अधिकारों को बचाने का चुनाव है. हमें बीजेपी से अपने लोगों को बचाना होगा और हर हाल में अपने परिवार, रिश्तेदारों और समुदाय को सुरक्षित रखना होगा.” हेमंत सोरेन ने अंत में लोगों से अपील की कि वे इस चुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और जेएमएम प्रत्याशी राम सूर्य मुंडा को विजयी बनाएं.