रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बीआईटी मेसरा के 68वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजी से विकसित हो रही दुनिया में पिछले दशकों के सिद्ध मॉडल निरर्थक होते जा रहे हैं. सभी क्षेत्रों में चुनौतियां हैं, जिनका आधुनिक समाधान जरूरी है.
संस्थान के छात्र चुनौतियों से निपटने के लिए सुसज्जित
मुझे विश्वास है कि इस संस्थान के छात्र इन चुनौतियों से निपटने और विशिष्टता के साथ देश और पेशे की सेवा करने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित हैं. उन्होंने कहा कि बीआईटी मेसरा उच्च शिक्षा का एक संस्थान बनाने की दृष्टि से शुरू हुआ था जो न केवल ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि नवाचार और समग्र विकास को भी बढ़ावा देगा.
बीआईटी मेसरा बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में से एक
यह दृष्टिकोण कार्य में परिवर्तित हो गया और संस्थान को भारत के विश्वविद्यालयों में बेहतरीन तकनीकी संस्थानों में से एक बना दिया. उन्होंने कहा कि अतीत के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाते हुए भविष्य की आकांक्षाओं में बाधा नहीं बननी चाहिए.
उम्मीद जतायी मेसरा अन्य क्षेत्रों में योगदान देगा
राज्यपाल ने उम्मीद जतायी कि बीआईटी मेसरा झारखंड राज्य और देश के लोगों की भलाई के साथ आर्थिक समृद्धि के लिए इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, सैटेलाइट संचार, बिजली उत्पादन और वितरण, जल संसाधन प्रबंधन और कई अन्य क्षेत्रों में योगदान देगा.
दुनिया पर्यावरणीय चुनौतियों का तकनीकी समाधान तलाश रही
दुनिया आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय चुनौतियों के लिए उत्सुकता से तकनीकी समाधान तलाश रही है. ऐसे में भारत के युवा इंजीनियरों और वैज्ञानिकों को चाहिए कि इस कार्य में सफलता हासिल करने में मदद करें. उन्होंने कहा कि हमने 21वीं सदी की सबसे विनाशकारी महामारी यानी कोविड-19 पर काबू पा लिया है और अपनी भविष्य की यात्रा की ओर आगे बढ़ गए हैं.
महामारी के दौरान तकनीकी नवाचार भी देखा
हमने महामारी के दौरान तकनीकी नवाचार भी देखा. आर्थिक गतिविधियां अब पटरी पर हैं. विकास दर बढ़ रही है. रोजगार के अधिक अवसर पैदा हो रहे हैं. स्टार्ट-अप को सरकार समर्थन दे रही है. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के पूर्ण कार्यान्वयन से एक आदर्श बदलाव आएगा.
राज्यपाल ने पुराने विवि की चर्चा की
राज्यपाल ने कहा कि मैं यहां सिर्फ भारतीय शिक्षण संस्थानों जैसे कि नालंदा, तक्षशिला, विक्रमशिला और भी कई संस्थानों के बारे में याद दिलाना चाहता हूं. बाणभट्ट की कादंबरी, लगभग 1400 साल पहले के नालंदा के शुरुआती चरण के समकालीन, एक सच्चे शिक्षित व्यक्ति का वर्णन करती है. इसने कई कलाओं या कलाओं में महारत हासिल की है, जिसमें इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों के अलावा और साहित्य भी शामिल हैं.