रांची : होली से पहले बर्ड फ्लू (Bird flu) की दस्तक ने चिकन प्रेमियों के रंग में भंग डाल दिया है. होली के त्योहार से पहले झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग परेशान हैं. बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इस मामले पर शनिवार को विधानसभा के बाहर स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने लोगों से नहीं घबराने को कहा है.
पशुपालन मंत्री और विभाग की सारी स्थिति पर नजर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि अखबारों में बर्ड फ्लू (Bird flu) की खबरें आ रही हैं. पशुपालन मंत्री और विभाग सारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. डरने की बात नहीं है. साथ ही कहा कि जब- जब बर्ड फ्लू आया है, हम ज्यादा मुर्गा खाये हैं. हां, मुर्गा को थोड़ा ज्यादा भूनकर खाना चाहिए.
रांची में भी बर्ड फ्लू के मामले आये
उल्लेखनीय है कि बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, दुमका और अन्य जिलों के साथ साथ राजधानी रांची में भी तीन मार्च को बर्ड फ्लू (Bird flu) के मामले सामने आ चुके हैं. पशुपालन विभाग ने कोलकाता सैंपल भेजकर इसे कंफर्म किया है. रांची में भी जेल चौक के पास स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में आधा दर्जन मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने की पुष्टि हो चुकी है.
जेल मोड़ चौक के एक किमी की परिधि में सर्वे करने का निर्देश
फिलहाल, पशुपालन निदेशालय की ओर से जेल मोड़ चौक के एक किमी की परिधि में आने वाली मुर्गियों का सर्वे करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया है. इस दायरे में आने वाली सभी मुर्गियों को मारे जाने की तैयारी है. साथ ही 10 किमी क्षेत्र को सर्विलांस घोषित कर दिया गया है.