बिहार एसटीएफ ने रांची से एक अपराधी को किया गिरफ्तार

राँची

रांची : नामकुम थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ टीम ने एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर से पूजा करके निकल रहे एक अपराधी अमित पांडेय उर्फ ब्रजेश को पकड़ा है. बिहार एसटीएफ ने फिल्मी अंदाज में उसे गिरफ्तार किया. फिर उसे स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर टीम निकल गयी. बताया जा रहा है कि इस पर हत्या का मामला दर्ज था. साथ ही सीतामढ़ी कोर्ट से वांरट भी जारी था.

वह फिलहाल रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित नामकुम बस्ती में छुपकर रह रहा था. एसटीएफ ने तकनीकी इनपुट पर आरोपित को रांची से गिरफ्तार किया. आरोपित का लोकेशन मिलने के बाद मंगलवार को एसटीएफ टीम स्कॉर्पियो वाहन से मंदिर के पास पहुंची और उसे पकड़ लिया. युवक की गिरफ्तारी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अमित पांडेय हर दिन की तरह आज भी पूजा करने मंदिर पहुंचा था. इसी बीच करीब 11.30 बजे बिहार एसटीएफ की टीम भी मंदिर के आसपास खड़ी थी. जैसे ही अमित मंदिर से बाहर निकला और फूल दुकान में पैसे देने के लिए गया. उसी दौरान एसटीएफ टीम ने घेर लिया और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर नामकुम थाना ले गयी. युवक को कुछ लोगों द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठाता देख तुरंत पुलिस को आस-पास के लोगों ने सूचना दी. फिर अपहरण होने की बात आग की तरह आसपास में फैल गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *