बिहार

राबड़ी देवी का दावा: तेजस्वी यादव की जान को खतरा, BJP-JDU पर रची साजिश का आरोप

पटना, 26 जुलाई – बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। इसी दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया।

राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि BJP और JDU मिलकर तेजस्वी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। राबड़ी देवी का आरोप है कि अब तक तेजस्वी यादव की हत्या के चार प्रयास हो चुके हैं

सरकार पर गंभीर आरोप, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अपने दल के विधान पार्षदों के साथ मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा, “हमें इस साजिश के पीछे शामिल लोगों की पहचान है। सरकार को चाहिए कि वह तेजस्वी की सुरक्षा तुरंत बढ़ाए।”

राबड़ी देवी के इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा राजनीतिक रूप से और ज्यादा गर्मा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *