Bihar

बिहार : रक्सौल से हिरासत में ली गयीं झारखंड व बंगाल की नौ लड़कियां, पांच संदिग्ध लड़के भी गिरफ्तार

बिहार

पूर्वी चंपारण  जिले के रक्सौल में एक आवासीय घर से पुलिस ने झारखंड और बंगाल 14 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी देते एसडीपीओ रक्सौल ने बताया कि पांच संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके चंगुल से 9 लड़कियों को मुक्त कराया गया.

पांच संदिग्ध व्यक्ति में तीन झारखंड एवं एक व्यक्ति बंगाल का

पांच संदिग्ध व्यक्ति में तीन झारखंड एवं एक व्यक्ति बंगाल का है. वहीं इनके चंगुल से मुक्त कराए गए लड़कियों में आठ झारखंड की एवं एक बंगाल की रहनेवाली हैं. छापेमारी टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्षेत्र के मुख्यालय के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परामर्श दाता आरती कुमारी संयुक्त रूप से शामिल थे.

रक्सौल शहर के आवासीय घर में छापेमारी

छापेमारी टीम ने रक्सौल शहर के वार्ड नंबर 24 गली नंबर 4 स्थित एक आवासीय घर में छापेमारी करते हुए उक्त कारवाई की है. हिरासत मे लिये गये सभी से गहन पूछताछ की जा रही है. बता दें कि झारखंड की एक महिला ने स्थानीय पुलिस व क्षेत्र के मुख्यालय एसएसबी को सूचना दी कि हमारी बेटी को कुछ लोगों के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है.

लड़कों एवं लड़कियों से अलग- अलग पूछताछ

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लड़की सहित 5 लड़कों को हिरासत में लिया है. वही इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लड़कों एवं लड़कियों से अलग- अलग पूछताछ की जा रही है. उद्भेदन के बाद मामला दर्ज कर इस गैंग में शामिल सभी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *