बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 को पहुंचेंगे रामगढ़, जोहार जनसभा को करेंगे संबोधित

राँची

रांची : झारखंड जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ आएंगे. नीतीश जोहार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. प्रदेश जदयू झारखंड में नीतीश जोहार नामक विशाल जनसभा आयोजित करा रही है. डॉ अशोक गुरुवार को रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

सभा को सफल बनाने के लिए मधुकर सिंह को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया

चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली सभा झारखंड के रामगढ़ में है और प्रयास होगा कि पांचों प्रमंडलों में उनकी सभा हो. उन्होंने कहा कि सभा को सफल बनाने के लिए जदयू नेता मधुकर सिंह को इसका को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में एक टीम बना कर मधुकर सिंह काम करेंगे. पार्टी पूरी मजबूती से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जदयू का पुराना वैभव लौटे, इसके लिए सभी लोग संकल्पित हैं. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा और दिल्ली से कलाकार आकर ग्रामीणों से नीतीश कुमार के साथ जुड़ने का अनुरोध करेंगे.

झारखंड सहित पूरे देश में जातिगत गणना होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि पार्टी के पुराने नेता और कुछ दूसरे दलों के नेता सम्पर्क में हैं. भविष्य में जदयू के साथ नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में जातिगत गणना होनी चाहिए. झारखंड में बड़ा तबका आदिवासियों और अति पिछड़ों का है, जो लंबे समय से असमानता की लड़ाई लड़ रहा है और अभी तक हाशिए पर है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभा को सफल बनाने के लिए कार्य करें. अशोक चौधरी ने झारखंड के विकास के लिए बिहार की तरह यहां भी जाति गणना कराने की बात दोहरायी. लोकसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर इस पर पार्टी लीडर सब तय करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *