बिहार

बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: 5 साल में 1 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य, 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पटना, 15 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य के भविष्य को दिशा देने वाले 30 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे अहम फैसला पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियों और रोजगार देने से जुड़ा है।


🔶 प्रमुख फैसले एक नजर में:

✅ 1 करोड़ नौकरी देने का रोडमैप

  • 2025 से 2030 के बीच बिहार सरकार 1 करोड़ नई नौकरी और रोजगार सृजित करेगी।
  • विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी जो इस मिशन को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ाएगी।

✅ बीएलओ और सुपरवाइजर को अतिरिक्त मानदेय

  • 77,895 बीएलओ और 8,245 बीएलओ सुपरवाइजर को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए
    ₹6,000 एकमुश्त अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।
  • इसके लिए ₹51.68 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत।

✅ 4 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त

  • लगातार अनुपस्थित रहने के कारण 4 डॉक्टरों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया:
    • डॉ. कृतिका सिंह (लखीसराय)
    • डॉ. कृति किरण (लखीसराय)
    • डॉ. चंदना कुमारी (बेगूसराय)
    • डॉ. निमिषा रानी (जमुई)

✅ गंगा पथ परियोजनाओं को हरी झंडी

  • भागलपुर में सुल्तानगंज-भागलपुर-सबौर के बीच 40.80 किमी लंबा गंगा पथ बनेगा।
    • बजट: ₹4,850 करोड़
  • मुंगेर-बेरियारपुर-घोरघट-सुल्तानगंज के बीच 42 किमी लंबी सड़क परियोजना स्वीकृत।
    • बजट: ₹5,120 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *