BJP

बिहार बजट सत्र : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले का मामला गरमाया

बिहार

पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के पांचवें दिन विधानसभा-विधान परिषद में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर के भाजपा ने जोरदार हंगामा किया. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों के साथ घटना हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में तमिलनाडु के डीजीपी झूठ बोल रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि जमुई और मुंगेर के लोग सहमे हुए हैं. पलायन कर रहे हैं. तमिलनाडु में एक टीम बनाकर भेजनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए. मामला सही निकलेगा. अगर मामला गलत निकला तो मैं माफी मांगूंगा नहीं तो आपको सदन में माफी मांगनी पड़ेगी.

विजय सिन्हा के सवाल पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

विजय सिन्हा के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के सभी मजदूर सुरक्षित हैं. इस पर सियासत नहीं करें. जो भी मामला है उसकी सरकार जांच करेगी. जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बिहार डीजीपी ने वायरल हो रहे वीडियो को झूठा बताया है. आपको हम पर विश्वास नहीं है तो केंद्रीय गृहमंत्री इसकी जांच करवा लें.

पूरे मामले को बिहार सरकार दबाने में लगी : विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी मजदूरों से बात हुई है. मजदूरों ने उन्हें बताया कि तमिलनाडु में मजदूरों की हत्याएं हुई हैं और वह लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. इस पूरे मामले को बिहार सरकार दबाने में लगी है. विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार से हम लोग बात करेंगे. बिहार सरकार जल्द से जल्द टीम को तमिलनाडु भेजकर जांच कराए. हम चुप नहीं रहेंगे.

विजय सिन्हा ने कहा- मेरे क्षेत्र के युवक ने मुझे फोन किया

विजय सिन्हा ने कहा कि चंदन नाम का मेरे क्षेत्र का डुंमरी गांव का युवक है. उसने मुझे फोन किया. उसने कहा कि फैक्टरी में भी सुरक्षा नहीं दी जा रही है. बस, ट्रेन सभी जगहों पर हमें मारा जा रहा है. हमने यही मामला विधानसभा में उठाया. उप मुख्यमंत्री इस मामले को फर्जी बता रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री एक गुंडे की भाषा बोल रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष भी उन्हीं के इशारे पर चल रहे हैं. सरकार और तमिलनाडु के डीजीपी का बयान झूठा है. वहां से हमारे लोगों को सुरक्षित निकालकर लाएं नहीं तो हम सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. तमिलनाडु में 12 लोगों की हत्याएं हुई हैं.

बिहार विधान परिषद में भी हंगामा

बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार तमिलनाडु मामले में जनता को गुमराह कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां के कई परिवार के लोग यह बता रहे कि तमिलनाडु में उनके साथ क्या-क्या हो रहा है. वहां के परिवार के लोगों की हत्या की गई है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सरकार झूठ बोलने पर उतारू है. सरकार जनता को गुमराह कर रही है. इसकी जांच होनी चाहिए. पुलिस मुख्यालय भी दबाव में गलत बयान दे रहा है. उन्होंने कहा कि 17 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन वह रोजगार नहीं दें सके. नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड जब लोजपा (रामविलास) के सामने नहीं टिक पाई. तो वह भाजपा के आगे क्या टिकेगी.

कल भी विधान सभा में हुआ था बवाल

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को विधान सभा, विधान परिषद में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर काफी बवाल हुआ था. इसके बाद बिहार के डीजीपी आर्यस भट्टी ने मीडिया को बताया है कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई. उनकी तमिलनाडु के डीजीपी से बात हुई है. इसके बाद भी हंगामा होता रहा. देर शाम तमिलनाडु के डीजीपी का एक वीडियो बिहार सरकार ने मीडिया को जारी किया, जिसमें वह कह रहे थे कि बिहारी या हिंदी भाषी क्षेत्रों के किसी भी युवक की हत्या पूरे तमिलनाडु में नहीं हुई है. यह वीडियो भ्रामक है और गलत तरीके से फैलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *