गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी: जेजेएमपी के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का समेत दो नक्सली गिरफ्तार
गुमला | 8जुलाई 2025 : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गुमला जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (JJMP) के एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और उसके सहयोगी छोटू नायक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी थाना क्षेत्र के तांती गांव के जंगल से की गई है।
🔍 गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई
गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि उन्हें इनपुट मिला था कि जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहा है और जंगलों में सक्रिय है।
सूचना मिलते ही डीएसपी चैनपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा।
🔫 हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने
- एक पिस्टल
- एक मैगजीन
- अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों उग्रवादियों ने संगठन से जुड़ी कई जानकारियाँ साझा की हैं, जिनका इस्तेमाल आगे की कार्रवाई में किया जाएगा।
🚔 सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी राहत
झारखंड में लंबे समय से सक्रिय जेजेएमपी जैसे उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों पर लगाम लगाने में गुमला पुलिस की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि इन दोनों नक्सलियों से मिली जानकारियों के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
