सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तीन नक्सली और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर ढेर

यूटिलिटी

पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र स्थित कोल्हान जंगल में सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. इनमें एक महिला नक्सली भी है. मौके से हथियार और अन्य सामग्री बरामद हई है. मारे गए नक्सलियों में 10 लाख रुपये का इनामी जोनल कमांडर भी है. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि दो नक्सलियों को जीवित पकड़ने में भी कामयाबी मिली है. इनमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली है. मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर और एक सब-जोनल कमांडर के अलावा एक महिला नक्सली शामिल है. अभी तलाशी अभियान जारी है.

एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला के रूप में हुई है. मारला को छोड़कर सभी मारे गए नक्सलियों के जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इनाम घोषित था. सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपये, कांडे और सूर्या पर क्रमश: पांच लाख और दो लाख रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवी देवगम के रूप में हुई है. पांडू हांसदा पर दो लाख रुपये का इनामी एरिया कमांडर है. बातरी देवी महिला नक्सली है. गुवा थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना पर सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम को इस अभियान में यह कामयाबी मिली. कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल भी रहे.

उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले में नक्सलियों का सबसे बड़ा दस्ता मौजूद है. जिले के जराइकेला और टोंटो थाना क्षेत्र में मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, सिंगरई, अजय महतो का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में 65 नक्सली कैडर हैं. चाईबासा जिले के ही गोइलकेरा और सोनूवा थाना क्षेत्र में मेहनत और अमित मुंडा का दस्ता सक्रिय है. इस दस्ते में 30 नक्सली कैडर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *