रांची : खेलो इंडिया के तहत ग्वालियर में हॉकी का खेल चल रहा है. यहां खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और कोषाध्यक्ष शेखर मनोहरन पहुंचे हैं. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढाया. इस इनदोनों ने बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. इन्होंने झारखंड बालिका टीम को समीफाइनल में विजयी होने पर बधाई व अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी.
खिलाड़ियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं भोलानाथ
भोलानाथ सिंह विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता हो या कोई भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, यहां तक कि जिला की प्रतियोगिता से लेकर ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता में भी पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं.अभी पिछले माह ही उड़ीसा की राजधानी भूवनेश्वर और राउराकेला दो- दो स्थलों में एक साथ विश्वकप का आयोजन हो रहा था.
आयोजन की सफलता पर निभाते हैं भूमिका
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह काभी चार्टर्ड फ्लाइट से तो कभी रात भर सड़क यात्रा कर दोनों जगह के मैच में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी बहुमूल्य योगदान देते रहे. वे वर्ल्ड कप ही नहीं ग्रामीण स्तर का भी कोई प्रतियोगिता होता है तो वे प्रयास करते हैं वहां भी पहुंच कर खिलाड़ियों तथा हॉकी को बढ़ावा देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करें.