Hanuman Mandir

श्री सालासर हनुमान मंदिर में भोग वितरण

राँची

रांची : अपर बाजार स्थित मारवाडी ब्राह्मण भवन के प्रांगण में शनिवार को श्री सालासर हनुमान मंदिर में भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया.

कोमल पोद्दार नेज्योति जलाकर पूजन किया

कोमल पोद्दार ने परिवार सहित प्रभु के दरबार में ज्योति प्रज्वलित कर पूजन किया और भोग लगाकर भोग वितरण करने में सेवा दी. भोग में खिचडी का प्रसाद बनाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्पित कर भोग का ग्रहण किया.

हनुमान जी कलयुग के अवतार

मंदिर के पंडित जी ने कहा कि हनुमान जी कलयुग के अवतार हैं. जिस जगह भी हनुमान जी के नाम का गुणगान होता है उस स्थान पर हनुमान जी प्रत्यक्ष रूप में विराजमान रहते हैं. हमें हनुमान जी की भक्ति मन लगाकर करनी चाहिए. मन की शांति व दुखों के निवारण के लिए हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.

आज 1000 लोगों के बीच भोग का वितरित हुआ

उक्त जानकारी श्री सालासर हनुमान मंडल के अमित शर्मा ने देते हुए कहा कि मंडल के सदस्यों के मार्गदर्शन में मंदिर प्रांगण में भोग की तैयारी की गयी थी. इसी क्रम में आज 1000 लोगों के बीच भोग का वितरण किया गया. उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मंडल के सानिध्य में मारवाडी ब्राह्मण भवन के प्रांगण में श्री सालासर हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जाता है. मंदिर में आज 8वें सप्ताह भोग का वितरण किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सालासर हनुमान मंडल के धर्मचंद शर्मा, नाथमल शर्मा, राहुल शर्मा, कमल शर्मा, महेंद्र शर्मा, गुलाब शर्मा व मारवाडी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा व अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *