भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में सुधार
रांची, 2 अगस्त । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव को तबीयत खराब होने पर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 31 जुलाई की रात उन्हें अचानक सिर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है और संभावना है कि 3 अगस्त को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
विधायक के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही गढ़वा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की। ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उन्होंने लिखा, “भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव जी से मुलाकात की। उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। मां गढ़देवी से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें।”
स्थानीय लोग और समर्थक भी विधायक के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
