राँची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर, डोरंडा रांची में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट एवं कराटे कैंप का आयोजन किया गया. जिसमे शोकफ रांची के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर से 126 कराटेकारो ने भाग लिया.
ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा के द्वारा लिया गया. हांशी मानस सिन्हा का सहयोग नेशनल कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता, प्रशिक्षक सेंसाई संजय मिश्रा, सेंसाई बबलु कुमार,पवन केसरी, सुनील मेहता, कुलदीप साहू, सोनू सुरीन ने किया.
इस मौके पर नेशनल प्लेयर्स तेजस्विनी मेहता एवं आयुषी मिश्रा द्वारा काता एवं पूजा तिर्की और सुमन एक्का द्वारा कुमिते का प्रर्दशन किया गया. मुख्य अथिति डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य महोदय श्री राज कुमार शर्मा द्वारा कराटेकरो के बारे के काफी तारीफ किए गए.
प्राचार्य महोदय ने अपना विचार प्रकट हुए कहा कि जो अभी मैने अटैक करने, रोकने की क्षमता, तकनीक को स्वांस के द्वारा मिला कर करने की कला को देखा यह बडी ही अदभुत है. आज के समय में स्वाथ्य शरीर एवम् सुरक्षा के लिए छात्र , छात्राओं, पुरूष एवम् महिलाएं सभी के लिए कराटे -सेल्फ डिफेंस आवश्यक है. बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले को डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य श्री राज कुमार शर्मा एवं हांशी मानस सिन्हा द्वारा मेडल दे कर सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाले कराटेकार इस प्रकार है कनिषा रॉय, सक्षम जसवाल, सुशांत गारी, रोमा बाला, आरव कुमार, आराध्या कुमारी, अतुल कुमार, अंश कुमार गुप्ता, सुहानी टोप्पो, आदित्या शर्मा, अक्षिता सांवी, आयुष रजक, अंशु मिश्रा, सुशील गारी.