![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-01-2025/1200-675-23385307-thumbnail-16x9-ddjdj.jpg)
पलामू : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के निरीक्षण कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला हुआ. इस घटना में कई अधिकारी और पत्रकार जख्मी हो गए. मंत्री को निरीक्षण कार्यक्रम बीच में ही रोक कर लौटना पड़ा.
गुरुवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण पलामू जिले के पांकी प्रखंड में अमानत नदी बराज के अधूरे कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे थे. बराज के पुल पर चढ़ कर जायजा ले रहे थे. अमानत बराज का निर्माण करीब दो दशक से लंबित है. नहर इलाके का मुआवजा समेत अन्य मामलों की जानकारी लेनी थी.
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर दोपहर अमानत बराज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. प्रभावित ग्रामीण से बातचीत कर रहे थे. मुआवजा को लेकर चर्चा हो रही थी.
बातचीत के क्रम में मंत्री एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी पर आज का भौतिक जायजा लेने लगे. अचानक लोगों की भारी भीड़ देखकर मधुमक्खियां हमला करने लगी. मंत्री को अपना सर मफलर से ढकना पड़ा. तुरंत उन्हें गाड़ी में बैठाया गया और रवाना किया गया. इसी तरह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी ने भी मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. स्थानीय ग्रामीण भी मधुमक्खियां के हमले से भयभीत नजर आए. पत्रकार भी मधुमक्खियां के हमले में जख्मी हुए. कई पत्रकारों ने एंबुलेंस से दवा लेकर राहत महसूस किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से अमानत नदी बराज पर मधुमक्खियों का छत्ता है. यहां अक्सर इस तरह की घटना होते रहती है.