रांची में चैम्बर भवन में सौंदर्यीकृत सभागार और नए मोबाइल एप का अनावरण
रांची: आज चैम्बर भवन के प्रथम तल पर स्थित पी.एल. चोपड़ा ऑडिटोरियम और फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नए मोबाइल एप का अनावरण माननीय वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने किया। इस अवसर पर सभागार की सौंदर्यीकरण और मोबाइल एप की सराहना करते हुए मंत्री महोदय ने इसे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
चैम्बर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सभागार को सभी सदस्यों के लिए समर्पित किया और इसे आगामी बैठकों के लिए उपयुक्त स्थान बताया। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे अपनी बैठकों का आयोजन चैम्बर भवन में करें। उन्होंने नए मोबाइल एप के निर्माण और सभागार के सौंदर्यीकरण में संयोजक अरुण भरतिया के योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने मंत्री महोदय से आग्रह किया कि कॉमर्स हाउस के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में चैम्बर को सरकारी दर पर एक एकड़ भूखंड उपलब्ध कराया जाए। इस पर मंत्री महोदय ने पूरा करने का आश्वासन दिया।
पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने झारखंड चैम्बर के सभी विभागों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की बात की और सुझाव दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन से पहले चैम्बर से परामर्श लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विभागों के बीच समन्वय की कमी है, जिसे दूर करना जरूरी है।
पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी ने राज्य में भवन नियमितीकरण योजना को शीघ्र लागू करने की मांग की, वहीं कुणाल अजमानी ने संवेदकों के भुगतान में अनिश्चितता पर चिंता जताई और इज ऑफ डूइंग बिजनेस के संबंध में राज्य की स्थिति पर सवाल उठाए।
वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड चैम्बर को समस्याओं की सूची सौंपने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि वह विभागीय अधिकारियों और चैम्बर प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने राज्य में हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में संभावनाओं का उल्लेख किया और कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि नया मोबाइल एप और सौंदर्यीकृत सभागार चैम्बर को आधुनिक रूप देने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। यह कदम न केवल व्यापारियों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि चैम्बर की गतिविधियों को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा।
अरुण भरतिया ने बताया कि नया मोबाइल एप व्यापारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा, जिससे वे व्यापारिक जानकारी और गतिविधियों के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में चैम्बर के अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें परेश गट्टानी, ज्योति कुमारी, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, कुणाल अजमानी, और अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे।
यह पहल डिजिटल झारखंड और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चैम्बर की तरफ से एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।
