लोकसभा का टिकट मिलने के बाद बीडी राम पहली बार पहुंचे पलामू, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

यूटिलिटी

पलामू : लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार पलामू आगमन पर सांसद विष्णु दयाल राम का भाजपाइयों ने स्वागत किया. सतबरवा से लेकर मेदिनीनगर के कई स्थानों पर स्वागत किया गया. बता दें कि दो बार के सांसद विष्णु दयाल राम को भाजपा ने लगातार तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. चार पहिया वाहन से जिले की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने सतबरवा में सांसद का स्वागत किया. उसके बाद पोलपोल पहुंचते ही कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया. आगे चियांकी हवाई अड्डे, टाटा मोटर्स के शोरूम के पास भी समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

समर्थकों ने अबकी बार 400 के पार आदि के नारे लगाए

उन्होंने जैसे ही शहर में प्रवेश किया और ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, बीडी राम जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार 400 के पार आदि के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने शहर में आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी की इजहार किया.

कार्यकर्ताओं ने बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर सांसद को बधाई दी

कार्यकर्ता स्वागत एवं अभिनंदन के लिए बाइक रैली निकाली एवं सांसद को लेकर रेड़मा चौक, छः मुहान, अस्पताल चौक, साहित्य समाज चौक, बीस फूटा पुल होते हुए भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां भी स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर सांसद को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *