Home

बीसीसीआई टीम ने लोहरदगा क्रिकेट स्टेडियम का किया निरीक्षण, जल्द मिल सकता है बोर्ड मैच

लोहरदगा, 18 जुलाई 2025 बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की एक टीम ने शुक्रवार को बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट मैदान, लोहरदगा का औचक निरीक्षण किया। टीम ने मैदान की ड्रेसिंग रूम, सेंटर विकेट, प्रैक्टिस विकेट और साइट स्क्रीन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तार से जांच की।

टीम ने चार नए सेंटर विकेट और चार अतिरिक्त प्रैक्टिस विकेट विकसित करने के निर्देश दिए और कहा कि जल्द कार्य पूरा होने पर इस वर्ष बीसीसीआई का बोर्ड मैच आयोजित होने की संभावना है।


📌 मुख्य निरीक्षण बिंदु और टिप्पणियाँ:

  • ड्रेसिंग रूम और दोनों पवेलियन का निरीक्षण
  • साइट स्क्रीन की स्थिति से बीसीसीआई टीम संतुष्ट
  • खिलाड़ियों के ठहरने, खानपान, होटल और जिम सुविधाओं का भी मुआयना
  • इंफ्रास्ट्रक्चर की बीसीसीआई टीम ने सराहना की
  • आगामी बीसीसीआई मैच की संभावनाएं मजबूत हुईं

निरीक्षण टीम में मौजूद:
बीसीसीआई प्रतिनिधि अमित कुमार, राजेश वर्मा (पूर्व रणजी खिलाड़ी व सचिव, JSCA), राजीव रंजन
लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जैसे आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, नेयाज मल्लिक, सतीश वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *