BBC IT Survey : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन बुधवार को भी डटी हुई है. आयकर विभाग की टीम पिछले करीब 21 घंटे से बीबीसी दफ्तरों में जांच- पड़ताल कर रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर में आयकर विभाग यह तलाशी अभियान चल रहा है.
सर्वे अभियान अभी तीन दिन तक जारी रहने की सूचना
यह भी जानकारी मिली है कि आयकर विभाग का सर्वे अभियान अभी तीन दिन तक जारी रहेगा. हालांकि, आयकर विभाग ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं जारी किया है. इस बीच, बीबीसी ने अपने कर्मचारियों को ई-मेल जारी करके जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कर्मचारियों को निजी आय के बारे में जानकारी देने से बचने को कहा गया है.
आयकर विभाग की टीम ने कल से शुरू किया था ऑपरेशन
BBC IT Survey : आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई सहित कुछ अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की थी. आयकर विभाग ने फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी दी जाएगी.
बीबीसी ने 2002 गुजरात दंगे और मोदी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री बनायी थी
BBC IT Survey : उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीबीसी ने 2002 गुजरात दंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री बनायी थी, जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी. बीबीसी ने ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम से दो पार्ट में ये डॉक्यूमेंट्री बनाई है.