14 फरवरी को श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में बसंत पंचमी महोत्सव

राँची

रांची : बसंत पंचमी के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन 14 फरवरी बुधवार को प्रातः 8:30 बजे से होगा .

मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भी विशेष केसरिया श्रृंगार किया जाएगा

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि संपूर्ण वर्ष में सिर्फ एक बार आयोजित होने वाले इस वसंत उत्सव की श्री श्याम जगत में विशेष मानता है. खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार खाटू नरेश को नवीन केसरिया अंग वस्त्र बदली करके नया केसरिया अंग वस्त्र पहनाया जाता है. इसके बाद केसरिया ही नवीन पोशाक (बागा)खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भी केसरिया पोशाक पहनाकर बसंती रूप में गर्भ ग्रहों को सजाया जाएगा. पीला गुलाब, पिला स्टार, पीला दलिया, पीला गेंदा, फूलों की मोटी-मोटी फूल मालाओं से खाटूनरेश का मनोहरी केसरिया श्रृंगार किया जाएगा. इस दिन खाटू नरेश श्याम रूप में भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भी विशेष केसरिया श्रृंगार किया जाएगा.

प्रातः 8:30 बजे के उपरांत विशेष श्रृंगार आरती की जाएगी

नारसरिया ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे के उपरांत विशेष श्रृंगार आरती की जाएगी. केसरिया फल केसरिया मिष्ठान व पंचमेवा का प्रसाद अर्पित कर भक्तों को वितरित किया जाएगा. राजकुमार नारसरिया उषा नारसरिया विवेक सोनी नारसरिया अपने परिजनों के साथ वसंत पंचमी उत्सव के सभी सेवा नवीन बागा पोशाक श्रृंगार फल पंचमेवा केसरिया मिष्ठान की सेवा निवेदित करेंगे. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि इस दिन बदली किए गए अंगवस्त्र केसरिया कपड़ा को प्रसाद के रूप में भक्तजनों को वितरित किया जाएगा. इस चमत्कारी अंगवस्त्र को भक्तगण निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में बुधवार को होने वाले इस बड़े कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. बेंगलुरु कोलकाता से फूल मंगाए जा रहे हैं.

ये लोग बसंत पंचमी उत्सव की तैयारी में जुटे हैं

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, गौरव अग्रवाल, मोनू, अनिल नारनोली, अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, पंकज गाड़ोदिया, संजय सराफ, विवेक नारसरिया, अरविंद सोमानी, सलज अग्रवाल, रौनक पोद्दार, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, कौशल चौधरी, वेद भूषण जैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता बसंत पंचमी उत्सव की तैयारी में जुटे हैं. सभी भक्तजन वसंत उत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित है. श्री श्याम भक्तों को वसंत उत्सव का इंतजार रहता है. अब वह समय आ गया है.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजनों ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई

मौनी अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान वैदिक रीति से किया गया. गंगाजल दूध दही शहद चीनी इत्र गुलाब फूल चंदन आदि से खाटू नरेश को महास्नान कर के नवीन वस्त्र बागा पहनाकर लाल गुलाब सफेद स्टार रजनीगंधा गेंदा तुलसीदल की मोटी मोटी फूलमालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया. मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भी विशेष श्रृंगार किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा के नेतृत्व में सभी आचार्यों ने गर्भग्रह का कार्य संपन्न किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजनों ने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर में भी आज ही महास्नान अनुष्ठान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *