शूटिंग चैंपियनशिप में बसंत हेतमसरिया ने जीता गोल्ड मेडल

यूटिलिटी

सोनू प्रताप सिंह और आकाश प्रताप ने भी जीता स्वर्ण पदक

रामगढ़ : रामगढ़ शहर के बसंत हेतमसरिया 70 वर्ष की आयु में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने देवघर में आयोजित 14वें झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर पिस्टल (एनआर) सीनियर मास्टर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में यह गोल्ड मेडल हासिल किया है.

यह आयोजन देवघर के कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग रेंज में सात से 10 जुलाई तक हुआ. उन्होंने नवंबर 2023 में रामगढ़ के फ़ीनिक्स शूटिंग एकेडमी में पिस्टल सीखना शुरू किया था . महज़ सात महीने के प्रयास में राज्य स्तर पर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया . रामगढ़ के ही सोनू प्रताप सिंह ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल की व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में और आकाश प्रताप ने 10 मीटर (एनआर) व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इन सबने अपने कोच विवेक पंकज का उनके बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *