गिरिडीह : प्रतिबंधित पशु मांस और गोवंश तस्करों ने शुक्रवार को गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस पर गोवंश लदे कंटेनर को चढ़ाने का विफल प्रयास किया. साथ ही भागने के दौरान कंटेनर डुमरी के एनएच-19 पर पलट गया, जिसमें आठ गोवंश की मौत हो गई. जीवित बचे हुए चार गोवंश को पुलिस ने मधुबन गोशाला भेज दिया. पुलिस ने आठ आरोपितों को पकड़ा है.
चालक ने पुलिस पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया
जानकारी के अनुसार निमियाघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मवेशी लोड दो कंटेनर और एक पिकवैन में दर्जन भर से अधिक गोवंश को निमियाघाट और डुमरी नेशनल हाईवे के रास्ते धनबाद पहुंचाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 19 और इसरी बाजार में वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान बगोदर से दो कंटेनर और एक पिक अप वैन को पुलिस जवानों ने तीनों गाड़ियों को रोका. इसी क्रम में एक कंटेनर चालक ने पुलिस पर गोवंश लोड कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस कर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई.