Bangladesh Hindu Temple

Bangladesh : एक रात में 14 मंदिरों में तोड़फोड़, किसी की गिरफ्तारी नहीं, प्रशासन का सुरक्षा बढ़ाने का दावा

विदेश

Bangladesh : बांग्लादेश में हिन्दुओं और मंदिरों पर हमले की बढ़ती घटनाओं से देश का हिंदू समुदाय सकते में है. शनिवार रात ठाकुरगंज जिले में अज्ञात हमलावरों ने 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ कर देवी- देवताओं की मूर्तियों को तालाब में फेंक दिया. प्रशासन का दावा है कि इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. हालांकि घटना के दो दिनों बाद भी अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

मोनिंद्र कुमार नाथ ने कहा- बलियाडांगा उपजिला में हुआ हमला

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्य परिषद के संयुक्त महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ ने बताया, “ठाकुरगांव जिले के बलियाडांगा उपजिला में तीन संघों के मंदिरों के विभिन्न देवी- देवताओं की 14 मूर्तियों को तोड़ा गया. हम इस घटना से स्तब्ध हैं.

इलाकों में ऐसी घटना पहले नही हुई

साम्प्रदायिक हमलों से प्रभावित तीन यूनियनों में धनतला यूनियन के पास वर्तमान में 80 फीसदी, परिया संघ में 75 फीसदी और चारोल संघ में 45 फीसदी हिन्दू रहते हैं. आजादी से पहले और आजादी के बाद इन इलाकों में ऐसी घटना पहले कभी किसी ने नहीं देखी.”

मंदिर के कुछ हिस्से भी तोड़े गये

जानकारी के मुताबिक मंदिर के कुछ हिस्से, देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है. स्थानीय निवासियों को इलाके में तालाबों के टूटे हुए हिस्से मिले. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. बलियाडांगी थाने की पुलिस जांच कर रही है.

उपायुक्त ने कहा- कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Bangladesh : ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक ठाकुरगांव के उपायुक्त एमडी हमबूब रहमान ने कहा है कि मंदिरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

मनिंद्र ने कहा- हम भरोसा नहीं कर सकते

मनिंद्र कुमार नाथ ने कहा, ”घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मैंने ठाकुरगांव के पुलिस अधीक्षक से बात की है. उन्होंने उनकी गतिविधियों के बारे में बताया. हम उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर सकते. अगर इस तरह की घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी भी होती है तो उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाता है. अगर पहले की घटनाओं में कार्रवाई की जाती तो ऐसी घटनाएं बार-बार नहीं होतीं.

शेख हसीना ने घोषणापत्र में किया था वादा

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि वे धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग बनाएंगे. अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है.”

बैद्यनाथ बर्मन बोले- हम अंधेरे में हैं कि ये हमलावर कौन

Bangladesh : बलियाडांगी के एक हिंदू समुदाय के नेता बैद्यनाथ बर्मन के शब्दों में, “अज्ञात बदमाशों ने यहां तीन संघ क्षेत्रों में 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की. कहीं प्रतिमा तोड़कर तालाब में फेंक दी गई. हम इस बात को लेकर पूरी तरह अंधेरे में हैं कि ये हमलावर कौन हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया. मैं उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं.”

‘यहां हमेशा सौहार्दपूर्ण माहौल, मुस्लिम समुदाय से अच्छे संबंध

Bangladesh : संघ परिषद के अध्यक्ष समर चट्टोपाध्याय कहते हैं, ‘यहां हमेशा सौहार्दपूर्ण माहौल रहता है. मुस्लिम समुदाय से हमारे अच्छे संबंध हैं. हिंदुओं पर इतना बड़ा हमला इससे पहले कभी नहीं हुआ. मुझे समझ नहीं आया कि यह किसने किया.” बलियाडांगी थाना प्रभारी खैरूल अनम ने हालांकि स्पष्ट रूप से कहा कि यह सुनियोजित हमला था. बदमाशों का मकसद इलाके में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना था. लेकिन जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *