
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हराया. RCB ने 18वें सीजन में होमग्राउंड से बाहर लगातार पांचवां मैच जीता. मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी. पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही टारगेट हासिल कर लिया.
RCB से विराट कोहली ने 73 और देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए. कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा. क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 33 और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए. अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.