बड़ा तालाब छठ पूजा समिति ने धूमधाम से मनाया 75वां स्थापना वर्ष
रांची, 27 अक्टूबर । आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति ने सोमवार को बड़ा तालाब परिसर में अपने 75वें स्थापना वर्ष का आयोजन किया।
इस मौके पर तालाब परिसर में सुंदर पुष्प सज्जा और विद्युत प्रकाश से मनमोहक दृश्य देखते बन रहा था। कोलकाता के मालाकारों ने आकर्षक फूलों की सजावट की थी, वहीं समिति की ओर से निशुल्क दूध और फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकील उर रहमान, समाजसेवी कुणाल अजमानी, प्रदीप तुलस्यान सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। समिति अध्यक्ष रमेश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सिन्हा चंकी और मंत्री विशाल मिश्रा ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथियों ने समिति के प्रयासों की सराहना की और छठ महापर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि समिति पिछले 75 वर्षों से लगातार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सफाई, रोशनी, और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की तैनाती की गई है। ताकि किसी तरह की अनहोनी होने पर खतरे से निपटा जा सके।
कार्यक्रम में रवि कुमार पिंकू, गोपाल पारीक, राजेश सिन्हा सनी, लंकेश सिंह, मो. रॉकी, इंदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
