रांची : झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने के लिए सेस लगाने की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कड़ा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए यह आरोप लगाया कि राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए जनता पर बोझ डालने का प्रयास कर रही है.
जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी, राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में सेस लगाकर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की योजना बनाई जा रही है. यह निर्णय जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला है और इसके कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.”
मुख्यमंत्री ने चुनावी वादे कर जनता से बड़ा छल किया है
मरांडी ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन ने राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, लेकिन इस कदम का आम जनता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, “यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. पहले बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव और अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के संकेत ने लोगों को यह समझा दिया है कि मुख्यमंत्री ने चुनावी वादे कर जनता के साथ बड़ा छल किया है.”