बाबूलाल ने दाहू यादव की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाये सवाल- कहा- राज्य सत्ता और पुलिस का संरक्षण

राँची

रांची :  भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दाहू यादव की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया. श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, सुना है कि ईडी केश का अभियुक्त साहिबगंज का अपराधी दाहू यादव आज अभी दलाही पहाड़ के दलाही बस्ती में अपने गैंग के लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा है और आपकी पुलिस को वह महीनों से ढ़ूढ़े नहीं मिल रहा.

पकड़ायेगा भी तो कैसे? चाँदी के चमचमाते जूते की चोट से पुलिस वाले के हाथ बंधे

श्री मरांडी ने कहा कि वो पकड़ायेगा भी तो कैसे? जब दाहू के चाँदी के चमचमाते जूते की चोट से वहाँ के पुलिस वाले के हाथ बंधे हुए हैं. सत्ता का संरक्षण है सो अलग. दो दिनों पहले दाहू के यहाँ कुर्की- ज़ब्ती की नौटंकी वाली खबर पर तो आपकी नज़र पड़ी ही होगी.

कम से कम राज्य के इज़्ज़त की तो चिंता कीजिये

अपनी न सही कम से कम राज्य के इज़्ज़त की तो चिंता कीजिये. कलम उठाईये. वहाँ के एसपी को आदेश दीजिये कि दाहू और उनके गुर्गों को चौबीस घंटे में पकड़ कर अंदर करो, वरना खुद को सस्पेंड समझो. कहा कि दाहू की काली कमाई के हिस्सेदार प्रशासन- पुलिस के लोगों पर एफ़आइआर की चेतावनी दीजिये. फिर देखिये आपकी यही पुलिस दो घंटे में दाहू को घुटने के बल चलाकर जेल पंहुचा देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *