रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों को शनिवार को ट्विटर के जरिये एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव नजदीक आ रहा है. इसलिए संभव है कि मुख्यमंत्री अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कहर बरपाएं.
रोज षड्यंत्र एवं साजिश रचने की जानकारी मिल रही
बाबूलाल ने कहा कि भाजपा नेताओं- कार्यकर्ताओं, समर्थकों और सहयोगियों के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा सकते हैं. उनका सरकारी दमन हो सकता है. कुछ अधिकारियों की मदद एवं मंत्रणा से रोज षड्यंत्र एवं साजिश रचने की जानकारी मिल रही है. बाबूलाल ने कहा कि सत्ता के टूल की तरह इस्तेमाल हो रहे ऐसे षड्यंत्रकारियों के मंसूबे पर हमारी पैनी नजर है.
हम आम जनता की मदद से बेनकाब करेंगे, घबराना नहीं है
सरकारी लठैत गिरोह की तरह काम कर रहे कुछ लोगों की ऐसी किसी भी साजिशपूर्ण कार्रवाई एवं गैर- कानूनी कदम उठाने वालों को हम आम जनता की मदद से बेनकाब करेंगे और कानून से उन्हें सजा दिलायेंगे. इसलिए इनसे घबराना नहीं है. हमें मजबूती के साथ आगे बढ़ना है. सभी साजिशों को ध्वस्त करना है और झारखंड की जनता के हित के लिए हर कष्ट सहना है.