दुमका : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दुमका से लिट्टीपाड़ा तक पार्टी की आदिवासी अधिकार बाइक रैली में हिस्सा लिया. सैकड़ों की संख्या में आदिवासी युवक रैली में शामिल हुए. अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर मरांडी का स्वागत हुआ.
राज्य में जल, जंगल, जमीन की लूट मची है
रैली को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में जल, जंगल, जमीन की लूट मची है. राज्य में आकंठ भ्रष्टाचार है. पुलिस वसूली में लगी है. दलाल, बिचौलिए, अपराधी बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में अलग राज्य दिया. राज्य का विकास भी भाजपा ने किया और आगे भी करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाए. आज मोदी मंत्रिमंडल में आठ केंद्रीय मंत्री जनजाति समाज से हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू हैं.
भाजपा संथाल परगना की सभी लोकसभा और विधानसभा सीट को जीतेगी
उन्होंने कहा कि भाजपा संथाल परगना की सभी लोकसभा और विधानसभा सीट को जीतेगी. भाजपा का संथाल की जनता में मजबूत जनाधार है. आज भी तीन में से दो लोकसभा सीट भाजपा के पास है जबकि एक राजमहल सीट पर भाजपा ने कई बार जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि रैली में आदिवासी समाज का उत्साह यह साबित करता है कि जनता हेमंत सरकार से ऊब चुकी है.