रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में अपने कार्यकाल में हुए जमीन घोटालों की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है. उन्होंने गुरुवार को ट्विट कर कहा कि लोग उनसे यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इतना बड़ा जमीन घोटाला सिर्फ तीन सालों में ही हो गया है.
मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने का फायदा उठाया गया
बाबूलाल ने लोगों के सवाल को वाजिब बताते हुए कहा कि दरअसल राज्य विभाजन के बाद जमीन के कागजातों के रख- रखाव की कमी एवं रिकार्ड्स को व्यवस्थित करने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी. इसी का फायदा दलाल, जालसाज और बिचौलियों ने कुछ बेईमान अफसरों– कर्मचारियों से मिलकर उठाया है.
इंकार नहीं, राज्य बनने के बाद से ही ये धंधा हो रहा होगा
बाबूलाल ने कहा कि वे इस बात से भी इंकार नहीं करते हैं कि राज्य बनने के बाद से ही ये धंधा हो रहा होगा, लेकिन यह भी सच है कि हेमंत सोरेन के सत्ता संभालने के बाद जमीन घोटाले को सत्ता के संरक्षण एवं हिस्सेदारी में परवान चढ़ा दिया गया.
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड बनने के बाद से जितनी भी सरकारी, गैर सरकारी, गैरमजरूआ जमीन के ट्रांसफर और म्यूटेशन के गोरखधंधे हुए हैं, उन मामलों की जांच सीबीआई के हवाले कर दें.