रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में प्रचार करने आए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2019 में दर्जनों वादे हेमंत सोरेन ने किए थे. उन्हें मुख्यमंत्री बने हुए तीन वर्ष से ज्यादा हो गए. लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं.
गलत नीति के कारण बेरोजगारों की झड़ी
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को गोला प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग- अलग स्थानों पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नियोजन नीति और योजना के कारण बेरोजगारों की झड़ी लगी हुई है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का आलम फैला हुआ है.
युवाओं को रोजगार देने का वादा फेल
गोला, संग्रामपुर एवं बंदा गांव में चुनावी सभा के दौरान बाबूलाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी. लेकिन युवाओं को कुछ नहीं मिला. बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि आज झारखंड में बालू पर भी लूट मची हुई है.
सरकार के पास कोई नीति सिद्धांत की बात नहीं
सरकार आम नागरिकों को जरूरत का यह सामान भी नहीं दे सकती. सरकार के पास कोई नीति सिद्धांत की बात नहीं है. यहां भ्रष्टाचार और लूट ही एकमात्र सिद्धांत बनकर रह गया है. हेमंत सरकार ने स्थानीय नीति के मुद्दे पर भी आम जनता को उलझा कर रख दिया है. राशन कार्डधारियों को पांच माह से राशन नहीं मिल रहा है. अपराध चरम पर है और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है.
विकास की गति को के लिए आजसू को दें वोट : लंबोदर महतो
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि विकास की गति को बढ़ाने के लिए आजसू को ही वोट करना है. उन्होंने कहा कि जब चंद्र प्रकाश चौधरी इस क्षेत्र से विधायक थे तो यह जिला पूरे झारखंड में विकास के नाम पर अव्वल था. लेकिन अब यह फिसड्डी हो गया है. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, राजू चतुर्वेदी, कुलदीप साव, जितेंद्र साहू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.