रांची

बाबूलाल मरांडी ने विनय चौबे को जमानत मिलने पर जताई नाराजगी, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रांची, 19 अगस्त । झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत मिलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार और जांच एजेंसियों पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है।

मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि शराब घोटाले को लेकर सरकार की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है। उन्होंने दावा किया कि लगभग 1000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव रहे विनय चौबे के खिलाफ एसीबी ने जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिससे उन्हें जमानत मिलने का रास्ता साफ हो गया।

मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया, ताकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच को प्रभावित किया जा सके और साक्ष्यों को नष्ट किया जा सके। उन्होंने इसे “नाटकीय षडयंत्र” करार दिया।

भाजपा नेता ने ईडी से अपील करते हुए कहा कि जनता के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर कठोर व विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *