रांची : भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत राज में सिर्फ राजधानी रांची में फर्जी कागज बनाकर जमीन घोटाले का जो कीर्तिमान बना, उसके किस्से सुनकर हैरानी होती है.
जो कुछ पकड़ा गया, जमीन लूट का एक परसेंट भी नहीं
लोग बताते हैं कि अबतक जो कुछ पकड़ा गया है वो सत्ता संरक्षण में हुए पूरे जमीन लूट का एक परसेंट भी नहीं है. सोचिए विस्तार से जांच होगी, तो सत्ताधारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक जायेगी. उन्होंने कहा कि दलाल, बिचौलिया, जालसाजों ने सत्ता के संरक्षण में सरकारी- गैर सरकारी से लेकर गैर मजरूआ ही नहीं सेना की जमीन तक को बंदरबांट कर लिया है.
इतना बड़ा घोटाला सांठगांठ के बिना संभव ही नहीं
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अफसर, कर्मचारी, दलाल, बिचौलिये पकड़े जा रहे हैं और आगे भी पकड़े जायेंगे, लेकिन इतना बड़ा घोटाला पुलिस की सांठगांठ के बिना हो ही नहीं सकता. मरांडी ने कहा कि दलाल- बिचौलियों से कड़ाई से पूछताछ कर उन पुलिसवालों की भी पहचान करें जो इस जमीन जालसाजी के गोरखधंधे में मालामाल हुए हैं.
ऐसे लोगों को बेनकाब कर काली कमाई का पर्दाफाश करें
फिर ऐसे लोगों को बेनकाब कर उनकी काली कमाई का पर्दाफाश करें, ताकि आमलोगों को विश्वास हो कि पुलिस हो या प्रशासन, कानून से ऊपर कोई नहीं है.