रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि डुमरी उप चुनाव में जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है. ऐसे में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि राज्यभर में लोग हेमंत सोरेन सरकार में कानून व्यवस्था के बद से बदतर होते हालात और करप्शन से त्रस्त हैं. डुमरी की जनता भी इसे महसूस कर चुकी है.
सत्ता पक्ष के दलों में हार की आशंका है
बाबूलाल मरांडी ने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में चिंता जाहिर करते कहा कि डुमरी सहित अन्य जगहों पर पुलिस टूल्स के तौर पर काम कर रही है. वह पार्टी विशेष के एजेंट के तौर पर काम ना करे. सत्ता पक्ष के दलों में हार की आशंका है. यही वजह है कि झामुमो के दलाल, गुंडे हताशा में अवैध कार्यों को करने में लगे हैं. इसमें पुलिस भी उनके साथ दिख रही. जरीडीह थाना (गिरिडीह) में रहने वाले मथुरा महतो और जेपी मंडल को झामुमो के भोला और तपेश्वर सिंह ने दो सितम्बर को किडनैप कर लिया है. संभवतः दोनों को अबतक नहीं छोड़ा गया है.
पुलिस प्रशासन डुमरी में भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करे
मरांडी ने कहा कि नावाडीह में ही भाजपा के एक वर्कर निर्मल महतो का एक स्कूल है. डुमरी उप चुनाव के लिए भाजपा के कुछ वर्कर इसमें ठहरे थे. पुलिस कई बार रात में झामुमो के गुंडों के साथ आकर जांच के नाम पर तंग करती रही. यह सरकार की हताशा को दिखाता है. बाबूलाल ने एक अन्य उदाहरण देते कहा कि एक गांव के संथाली टोला में जब वे गये तो संथाली भाषा में स्थानीय लोगों ने बताया कि झामुमो के लोगों ने उन्हें धमकी दी है कि यदि एनडीए प्रत्याशी को वोट दिया तो उनको राशन देना बंद कर दिया जाएगा. लोकतंत्र में यह धमकी ठीक नहीं. बाबूलाल ने कहा कि उन्होंने इन मामलों पर डीजी से बात की है. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह डुमरी में भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करे. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे.