गिरिडीह : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार, डुमरी, बगोदर, गाण्डेय, जमुआ और गिरिडीह सदर सीट के लिए भाजपा, झामुमो, भाकपा-माले, जेकेएलएम, सपा फार्रवर्ड ब्लॉक सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
धनवार विस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नामांकन किया. मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे. इसी सीट से निरंजन राय ने (निर्दलीय) नामांकन किया. नामांकन रैली में काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. डुमरी विस सीट से हेमंत सोरेन सरकार की मंत्री बेबी देवी ने दूसरी बार नामांकन किया. बगोदर सीट से सीपीआई-एमएल के विधायक विनोद कुमार सिंह ने बगैर ताम-झाम के सादगीपूर्वक नामांकन किया. मौके पर पूर्व विधायक राज कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
गाण्डेय से फारवर्ड ब्लॉक के राजेश यादव ने पर्चा दाखिल किया. जमुआ से समाजवादी पार्टी के देवानंद हाजरा ने नामांकन किया. गिरिडीह सदर सीट से भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक निर्भय शाहावादी ने नामांकन किया. नामांकन से पहले शाहावादी ने रोड शो किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार यादव, ई. विनय सिंह समेत अन्य मौजूद थे. गिरिडीह सीट से ही जेकेएलएम के नवीन चौरसिया ने भी रोड शो कर नामांकन किया.