Baba Bageshwar News: बागेश्वरधाम वाले बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आने वाले हैं. इससे पहले ही उनको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम हो चुकी है. जहां एक हफ्ते के बाद बागेश्वर सरकार (bageshwar sarkar ) बाबा बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. वहीं बिहार सरकार के मंत्रियों के हमले उनपर जारी हैं. भाजपा लगातार पक्ष में बयानबाजी करती नजर आ रही है. बिहार सरकार के दो मंत्रियों ने अब बयान दिए हैं. सुरेंद्र यादव ने महिलाओं को लेकर बयान दिया तो अशोक चौधरी ने आसाराम के दौरे से तुलना की है.
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने उठाया ये सवाल
पटना के नौबतपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर धाम बाबा का दरबार (Baba Bageshwar Dham Darbar) सजने वाला है. इसकी तैयारी जोरों पर है. बिहार सरकार के कई मंत्री और महागठबंधन के कद्दावर नेता इस दरबार का विरोध खुलकर करते दिख रहे हैं. तेजप्रताप यादव और शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बाद अब बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बागेश्वरधाम वाले बाबा के दरबार को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.
दरबार में खुल जाता है कपड़ा
मंत्री सुरेंद्र यादव ने बागेश्वरधाम दरबार को लेकर कहा कि यहां भूत प्रेत के नाम पर महिलाओं को नचाया जाता है. अगर आपके यहां आकर बिहार में आपकी मां-बहनों को नचाता है तो डूब मरो. क्या आज जो नेता और पार्टी उसको साथ दे रही है उसकी मां-बहन को वहां आपने देखा है? मंत्री ने कहा कि उस दरबार में कपड़ा खुल जाता है. सब टीवी में नजर आता है. ये शर्म की बात है. अगर गिरिराज सिंह चैलेंज देते हैं तो हम इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं.
मंत्री अशोक चौधरी ने क्या कहा
वहीं बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर अपनी राय रखी है. अशोक चौधरी ने धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे की तुलना आसाराम के दौरे से की और कहा कि वो भी आए और आज कहां चले गए ये मालूम ही होगा. अशोक चौधरी ने कहा कि वो ना तो किसी का समर्थन करते हैं और ना ही किसी के आने का विरोध.