twitter

अयोध्या में राम जन्मभूमि के आसपास के घरों की छतों पर बनाए जाएंगे ‘कैफेटेरिया’, जानें कब खुलेगा मंदिर

राष्ट्रीय

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन की डेट फाइनल हो चुकी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी की ओर से पिछले दिनों जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम मंदिर का उद्घाटन जरूर हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर उद्घाटन की तिथि का चयन किया जाएगा. मुहूर्त की तिथियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जा चुकी हैं. राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का चयन पीएम मोदी करेंगे, ताकि उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके.

इस बीच खबर है कि अयोध्या को अत्याधुनिक शहर बनाने की दिशा में लिये गये निर्णय के तहत राम जन्मभूमि के आसपास के घरों की छतों पर कैफेटेरिया विकसित किये जाएंगे. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मंदिर स्थल के आसपास के क्षेत्रों को ऐतिहासिक महत्व वाले चिह्नों से सजाया जाएगा और जन्मभूमि पथ एवं भक्ति पथ पर आसपास के घरों की छतों पर कैफेटेरिया विकसित किये जाएंगे.

गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) इच्छुक मकान मालिकों को एजेंसियों के साथ एक संविदात्मक व्यवस्था के माध्यम से अपने घरों का सर्वेक्षण कराने और छत पर कैफेटेरिया बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा कि एडीए पैनल के माध्यम से आवश्यक अनुमतियां और संबंधित प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाएगा. अयोध्या आने वाले भक्त राम जन्मभूमि के आसपास के मकानों की छतों पर बनने वाले कैफेटेरिया अथवा खुले आसमान वाले रेस्तरां के जरिये श्री राम मंदिर का मनमोहक नजारा देख सकेंगे.

उन्होंने बताया कि भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या को उसकी पौराणिक महिमा के अनुरूप सजाया भी जा रहा है. साथ ही अयोध्या में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. राम मंदिर संभवत: अगले साल जनवरी में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
इधर पीएम मोदी छह अगस्त को अयोध्या के दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य की आधारशिला रखने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अमृत योजना के तहत रेल मंत्रालय ने दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के विकास के लिए क्रमशः 20 करोड़ रुपये और 16 करोड़ रुपये जारी किये हैं. प्रधानमंत्री छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अमृत योजना के तहत चयनित लगभग दो दर्जन रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे, जिनमें दर्शन नगर और भरत कुंड भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *