अंधविश्वास और डायन-प्रथा के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
पश्चिमी सिंहभूम, 19 अक्टूबर । पश्चिमी सिंहभूम जिला में समाज में व्याप्त कुरीतियां, सामाजिक बुराइयां, अंधविश्वास और डायन-प्रथा जैसी समस्याओं के उन्मूलन के उद्देश्य से चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के नेतृत्व में नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन एवं सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी की टीम ने बाईपी पंचायत के मुण्डासाई, जोजोसाई, पुनीपदा और सोमरा गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कीं।
कार्यक्रम के दौरान महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों को सामाजिक विकास में ग्रामसभा की भूमिका, नागरिकों की भागीदारी, सरकारी योजनाओं के प्रस्ताव और चयन प्रक्रिया, ग्रामसभा की कार्यवाही तथा अभिलेख प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी।
इस अवसर पर नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन एवं सिंगी सोसाइटी की ओर से डायन-प्रथा से संबंधित भ्रांतियों, आरोप-प्रत्यारोप और अपराध नियंत्रण पर जनजागरूकता के लिए हैंडबिल भी वितरित किए गए।
बताया गया कि इससे पूर्व भी पंचायत पदमपुर, बाईपी, चंद्री, गुलकेड़ा, सिलफोड़ी, कोलचकड़ा सहित चक्रधरपुर प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में इसी तरह का जागरूकता अभियान चलाया गया था।
कार्यक्रम में ग्रामीण मुण्डा रासिका कायम, मुण्डा होयो सुम्बरूई, ओएबन हेम्ब्रम, शंकर सिदु, रामधन चाकी, सिंगा कायम, श्यामलाल कायम, डाकुवा बुधलाल जोजो, सिकंदर जोजो, मनसिंह जोजो, गुलशन गागराई, विरंग होनहागा, नीलमति होनहागा, चुम्बरू सुम्बरूई, राजु होनहागा, विरेन्द्र पाड़ेया, अमन मुण्डा, विजय होनहागा, नरेन्द्र होनहागा और नरेश गागराई सहित कई लोग उपस्थित थे।
