
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज (17 जनवरी) से शुरू हो गया है. इसमें आज मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को रिवील (पेश) किया है. कंपनी के अनुसार ये कार फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी.
सुजुकी ने पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ई-एक्सेस’ पेश किया
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ई-एक्सेस’ पेश कर दी है. कंपनी के अनुसार फुल चार्ज पर ये गाड़ी 95 किलोमीटर चलेगी. एक्सेस इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 81,700 रुपए रखी गई है. यह TVS iQube, बजाज चेतक, एथर रिज्टा और ओला S1 एयर जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी.
हुंडई मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ev 17.99 लाख में लॉन्च
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV क्रेटा ev पेश की है. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. कंपनी ने क्रेटा ev के 4 मॉडल एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O) और प्रीमियम लॉन्च किए हैं. ये कंपनी की सबसे सस्ती ईवी है.
कंपनी का दावा है कि क्रेटा ev फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है. इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन- 51.4kWh, 42kWh के साथ पेश किया गया है.
क्रेटा ev के टॉप वैरिएंट की कीमत 19 लाख 99 हजार रुपए
मॉडल | कीमत |
क्रेटा ev एग्जीक्यूटिव | ₹17.99 लाख |
क्रेटा ev स्मार्ट | ₹18.99 लाख |
क्रेटा ev स्मार्ट (O) | ₹19.49 लाख |
क्रेटा ev प्रीमियम | ₹19.99 लाख |
एक्सपो 2025 में पहली बार 34 ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं. 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है. इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम ‘द मोटर शो’ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने एक्सपो में संबोधित करते हुए रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को याद किया. उन्होंने कहा – भारत की ऑटो इंटस्ट्री फंटास्टिक भी है और फ्यूचर रेडी भी है. मैं आज रतन टाटा और ओसामू सुजुकी को भी याद करूंगा. भारतीय ऑटो सेक्टर की ग्रोथ और मिडिल क्लास के सपने को पूरा करने में इन दोनों महानुभावों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो का दायरा काफी बढ़ गया है. पिछली बार 800 से ज्यादा एग्जीबिटर्स ने शामिल हुए थे और 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया. इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी ये एक्सपो चल रहा है.