डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, टीम इंडिया की पकड़ हुई कमजोर

यूटिलिटी

एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का रोमांच खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले गेंदबाजी में अपना कहर बरपाया और टीम इंडिया को सिर्फ 180 रन के स्कोर पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में भी कंगारू टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. इस तरह भारतीय टीम की पहली पारी में बढ़त अब सिर्फ 94 रन की रह गई है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा के रूप में एकमात्र विकेट गिरा है. ख्वाजा ने पारी की शुरुआत करते हुए 13 बनाए. ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने नाथ मैकस्वीनी के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. नाथन मैकस्वीनी खेल के पहले दिन की समाप्ति तक 38 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि लाबुशेन ने 20 रन बना लिए हैं. दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी लय में दिख रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *