NEET पेपर लीक में सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश:हजारीबाग के सील गेस्ट हाउस में घुसे लोग, CBI ने फिर लिया जायजा

यूटिलिटी

हजारीबागः सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग के जिस राज गेस्ट हाउस को सील किया था उसमें अपराधियों ने घुसकर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है. दरअसल, गेस्ट हाउस के ठीक बगल में डिंपल स्टोर (किराना दुकान)है. सुबह जब किराना दुकान खोला गया तो उसमें चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

दुकान का शटर गेस्ट हाउस से जुड़ा

जब दुकानदार ने गौर से अपनी दुकान को देखा तो पाया कि दुकान के एक हिस्से में जहां शटर लगा हुआ था उससे अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश किए थे और वह शटर राज गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ है. वहीं दुकान के बाहर शटर में ताला लगा हुआ था. उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

कागजातों से छेड़छाड़ की आशंका

ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि अपराधी सीबीआई द्वारा सील किए गए गेस्ट हाउस के जरिए ही अपराधी दुकान में घुसे होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस के अंदर कुछ कागजात के साथ भी छेड़छाड़ की गई है.

एक बार फिर हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम

जानकारी मिलते ही सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंच गई. सीबीआई ने एक स्थानीय फोटोग्राफर की मदद से गेस्ट हाउस की फोटोग्राफी कराई है. सीबीआई और प्रतिष्ठान के संचालक ने स्थानीय कटकमदाग थाना में मामले की शिकायत भी दर्ज कराई है.

दुकान में 40 हजार रुपये की चोरी

इस संबंध में दुकान की संचालिका सीमा अग्रवाल ने कहा कि लगभग 30 से 40 हजार रुपये नगद की चोरी दुकान में हुई है. उन्होंने बताया कि गुरुवार रात 9:30 बजे के आसपास प्रतिष्ठान बंद कर वह अपने घर गई थीं. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर का सामान बिखरा हुआ पाया. साथ ही दुकान के अंदर गल्ले से रुपये गायब थे. उन्होंने आशंका जताई है कि अपराधी गेस्ट हाउस के जरिए ही दुकान में घुसे हैं.

बता दें कि राज गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार के दोनों और दुकान हैं. एक दुकान में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. राशन दुकान की संचालक ने घटना की सूचना सीबीआई को दी है.

सीबीआई स्थानीय लोगों से कर रही पूछताछ

जानकारी मिलने के बाद सीबीआई की टीम दिल्ली से हजारीबाग पहुंच गई है. सीबीआई मामले की तफ्तीश में जुट गई है. साथ ही आसपास के लोगों से भी सीबीआई के पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले तीन दिनों से राज गेस्ट हाउस के अंदर का दरवाजा खुला हुआ प्रतीत हो रहा था. ऐसे में अपराधी पिछले तीन दिनों से गेस्ट हाउस के अंदर सक्रिय हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *