पलामू : चेकिंग अभियान में लगी पलामू जिले की मेदिनीनगर सदर पुलिस को रविवार की अहले सुबह एक कंटेनर से कुचलने की कोशिश की गई. इस घटना में पुलिस दल बाल-बाल बच गया. इसके बाद पीछा कर की गई कार्रवाई में डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर चियांकी में हेरिटेज स्कूल के पास से पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 43 गोवंश बरामद किया गया. सभी को रविवार दोपहर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार तस्करों में मंजूर अंसारी (35), साबिर अंसारी (30) दोनों सदपुर पाटन, अंसारी (42) एवं इम्तियाज अंसारी (30) दोनों बड़की पाल्हे पाटन एवं अब्दुल कादिर (42) गमहैत पाटन पलामू के निवासी हैं.
सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक क्षमता से अधिक गोवंशीय पशुओं को लोड करके रांची की तरफ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर औरंगाबाद डालटनगंजन मुख्य मार्ग पर चेकिंग लगाई गई तो करीब 4 पड़वा की ओर से एक कंटेनर आते दिखाई दिया. कंटेनर को सशस्त्र बल की मदद से रोकने के लिए इशारा करने पर चालक गाड़ी को तेजी से चलाते हुए पुलिस बल को कुचलने का प्रयास किया और डालटनगंज की तरफ भागने लगा.
इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर पीछा किया गया. हेरिटेज स्कूल के पास एक ट्रक को रोड पर तिरछा लगाकर सड़क बाधित करते हुए उस कंटेनर को पकड़ा गया. सर्च अभियान चलाने पर कंटेनर में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे 47 गोवंशीय पशुओं को बंधे अवस्था में बरामद किया गया. सारे पशुओं को बाहर निकलने पर इनमें से चार मौत हो गई थी जबकि 43 जीवित पाए गए. साथ ही तस्करी कार्य में लगे पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
