हिन्दुत्व पर हमले करना कांग्रेस के डीएनए में : बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

गिरिडीह : प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सोमवार को हिन्दुत्व को लेकर दिये गये बयान को हिन्दुओं की जनभावना का घोर अपमान बताते हुए कहा कि इस प्रकार की भाषा कांग्रेस के डीएनए में रही है. समुदाय को जातियों में बांटकर कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रही है. मरांडी मंगलवार को गिरिडीह आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोमवार को राहुल गांधी ने एक से बढ़कर एक झूठा प्रचार किया. वे बोलते-बोलते हिंदुत्व के खिलाफ बोल गए. मरांडी ने कहा कि हिन्दुत्व को लेकर उन्हें तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए. इतिहास गवाह है कि हिंदू समाज कभी हिंसक नहीं रहा है. हिंदू समाज तो धार्मिक अनुष्ठानों में धर्म की जय हो-अधर्म का नाश हो के जयकारे लगता है. फिर हिंसक कैसे हो सकता है.

मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी को अब समझ आना चाहिए कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. राहुल गांधी 2014 से ही सदन में नादानी करते आ रहे हैं. उन्हें हाउस और सड़क समझ नहीं आता. भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र की सता नहीं मिलने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी बौखला कर सदन में अमार्यादित आचरण कर रहे हैं, जिसे देश की जनता देख और समझ रही है.

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साहू, सुभाष चंद्र सिन्हा, संदीप डंगाईच, श्याम गुप्ता, राजेश जायसवाल, नवीन सिन्हा, हरमिंदर सिंह बग्गा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *