रांची : एटीएस के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में गुरुवार को आईएसआईएस संगठन के आतंकी मोहम्मद नसीम को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इसके बाद अदालत ने उसे 22 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया.
नसीम की गिरफ्तारी हजारीबाग से ही हुई थी
उल्लेखनीय है कि आठ नवम्बर को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों मोहम्मद नसीम और मो. आरिज हसनैन को एटीएस ने हजारीबाग और गोड्डा जिले से गिरफ्तार किया था. मोहम्मद नसीम हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के महतो टोला का रहने वाला है. नसीम की गिरफ्तारी हजारीबाग से ही हुई थी. दूसरा आतंकी मो. आरिज हसनैन गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है. आरिज की गिरफ्तारी गोड्डा से की गयी थी. मो. आरिज हसनैन को बुधवार को ही न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया था.