एटीएस ने अमन श्रीवास्तव के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

राँची

रांची : एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने आज गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में चार्जशीट दाखिल की गयी है. एटीएस ने चार्जशीट में अदालत को बताया है कि अमन श्रीवास्तव गैंग के अपराधी रंगदारी और लेवी से पैसे जुटाते हैं.

रंगदारी और लेवी के पैसों से हथियार खरीदते हैं

रंगदारी और लेवी के पैसों से हथियार खरीदकर आगजनी कर व्यवसायियों- ठेकेदारों में खौफ फैलाते हैं. अमन के खिलाफ एटीएस ने कांड संख्या 1/2022 दर्ज की है। अमन श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 387, 109, 43, 201 और 120(बी) के तहत चार्जशीट दाखिल की गयी है।

अमन श्रीवास्तव मुंबई से गिरफ्तार हुआ था

उल्लेखनीय है कि 16 मई को अमन श्रीवास्तव को झारखंड एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ राज्य के अलग- अलग थानों में कुल 23 जघन्य अपराध दर्ज हैं. मामले में एटीएस पिछले साल ही कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

कांड संख्या 1/2022 में गिरोह के कई अपराधी हैं आरोपी

दर्ज किये गये कांड संख्या 1/2022 में अमन गिरोह के अविक श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश राणु, मंजरी श्रीवास्तव, एश्ले लकड़ा, प्रिंसराज श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, अमजद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील को आरोपी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *