social media

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित, जानें कितना

राष्ट्रीय

उमेश पाल हत्याकांड मामले में रविवार को बड़ा अपडेट सामने आया. मामले में नामजद और फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर शुक्रवार को 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

आपको बता दें कि उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उमेश की पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन एवं अन्य के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

अतीक अहमद के बेटे ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम
यहां चर्चा कर दें कि इससे पूर्व अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाइस्ता अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर वकील के जरिए लगातार कानूनी दांवपेंच में लगी है. लेकिन, वह सामने नहीं आयी है. पुलिस को कई जगह दबिश डालने के बावजूद शाइस्ता का पता नहीं चल पा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज सामने आया
इधर उमेश पाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे वारदात से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सफेद कमीज में चल रहा शख्स शार्प शूटर साबिर की तरह लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि रात 8:57 बजे शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी. शूटर बल्ली का नाम भी अतीक अहमद गैंग में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *