
कोडरमा : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह पर अटल विरासत संगोष्ठी का आयोजन सौरभ होटल में किया गया. कार्यक्रम में होली मिलन कार्यक्रम भी किया गया. इसमें मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक विचारक थे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़ कर समाज सेवा शुरू किया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर जनसंघ पार्टी का गठन करवाया और पार्टी को पूरे देश में आगे ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा.
उन्होंने एक मत के चलते सरकार गिरनी मंजूर की लेकिन खरीद फरोख्त पर विश्वास नहीं किया. रमेश सिंह, प्रकाश राम, वीरेंद्र सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, गोपाल कुमार गुतुल ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामचंद्र सिंह, अशोक उपाध्याय, अध्यक्ष सुरेश यादव, राजेश सिंह, राजकुमार यादव, देवनारायण मोदी, सुधीर सिंह, दिनेश सिंह, सूरज प्रताप मेहता, शशि भूषण प्रसाद, सुभाष मोदी, हरि पंडित, चन्द्रशेखर जोशी, सुनीति सेठ, अरशद खान, वासुदेव शर्मा, राजेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल थे.