रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने बुधवार को विधिक सेवा-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन ईटकी ब्लॉक में किया. कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लाभुकों के बीच 25 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियां वितरित की गयीं.
मौके पर झालसा की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य न्याय आपके द्वार तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इसमें श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता से परिसंपत्तियों के रूप में लाभुकों में वितरित की गयी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में सदस्य सचिव, झालसा, कुमारी रंजना अस्थाना, उप-सचिव, अभिषेक कुमार, डालसा सचिव, राकेश रंजन, अपर समाहर्ता, सुदर्शन मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शशि निलिमा डूंगडूंग, एलएडीसी के डिप्टी चीफ, राजेश सिन्हा, पीएलवी, सुमन देवी, सुमन ठाकुर, पम्मी देवी, बेबी देवी, उमेश कुमार, रेणु देवी, तारामणि देवी, रीना लिंडा एवं ईटकी ब्लॉक के सीओ एवं कर्मचारी उपस्थित थे.