रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा का जो चुनाव हुआ है वहां से भाजपा को एक्जिट का रास्ता दिखा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. यह बात छनकर आ रही है कि वह यही कि सभी पांच राज्यों ने भाजपा की सरकार ना बनाने का निर्णय ले लिया है. पांच राज्यों ने कहा है एक्जिट भाजपा.
भाजपा के नेताओं में बौखलाहट है
भट्टाचार्य शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में बौखलाहट है. गत गुरुवार को देवघर में नैनो प्लांट का निरीक्षण करने स्थानीय सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री गये थे. पिछले 10 वर्षों में किसी केंद्रीय मंत्री का यह तीसरा दौरा था. विगत 10 वर्षों में पीएम, गृह मंत्री, केंद्रीय मंत्री झारखंड आए लेकिन एचईसी का दौरा किसी ने नहीं किया. क्योंकि, उनको मालूम है कि यदि वे वहां गये तो वहां बिलखते परिवारों की पीड़ा को देखकर कोई भी सहज नहीं रह सकता. इसलिए एचईसी का दौरा एक बार भी नहीं.
20 करोड़ की जगह पर सवा लाख नौकरी
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री रोजगार देने की बात करते हैं. कहां दो करोड़ रोजगार की बात हुई थी. छह महीने पहले भी रोजगार देने का आडंबर हुआ, कल भी हुआ लेकिन दोनों मिलाकर सवा लाख रोजगार दिया गया. 20 करोड़ की जगह पर सवा लाख नौकरी. उसके प्रचार में हमको लगता है सवा लाख करोड़ रुपये उड़ा दिया गया.